वार्ड 52 में लगा कोरोना वैक्सीन कैम्प
- कैम्प में वार्डवासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, 170 ने उठाया लाभ
जस्ट टुडे
जयपुर। वैशाली नगर में गोम्स डिफेंस स्थित सामुदायिक केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण आयोजित किया गया। वार्ड 52 पार्षद और लोक वाहन समिति केे चेयरमैन विनोद चौधरी की ओर से लगवाए गए इस कैम्प में करीब 170 वार्डवासियों ने कोरोना वैक्सीनेशन की डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद वार्डवासियों ने पार्षद को धन्यवाद दिया।
बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा : तरुण भारत
प्रताप नगर कॉलोनी सचिव तरुण भारत वधवा ने बताया कि वार्ड 52 में वैक्सीनेशन कैम्प का दूसरा चरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया था। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु केे लोगों को टीकाकरण किया गया। कैम्प में वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डवासी कोरोना महामारी को मिटाने और स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाने को संकल्पित हैं। तरुण ने सभी से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।इस दौरान डिप्टी मेयर पुनीत कर्नावट, वार्ड 57 पार्षद निशांत सुरोलिया, वार्ड 54 पार्षद प्रवीण यादव, वीरेंद्र सिंह शेखवात, अतुल साबू, अनुज मोदी, रामरतन शर्माा, सोमवीर सिंह तंंवर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।