मकान में तोडफ़ोड़ से बवाल...थाने पर वकीलों में उबाल...पार्षद को गिरफ्तार करने की मांग
- वार्ड 89 निवासी एडवोकेट टीकम शर्मा ने पार्षद गिर्राज शर्मा पर लगाया द्वेषतापूर्ण मकान में तोडफ़ोड़ करने और मारपीट का आरोप
- साथी अधिवक्ता को जातिसूचक शब्द कहने का लगाया आरोप...मालपुरा थाने में दी शिकायत
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में निकाय चुनाव से शुरू हुई भाजपा की अंदरूनी फूट अब खुलकर सामने आने लग गई है। सांगानेर में भाजपा में बुधवार को यही नजारा देखने को मिला। वार्ड 89 में अतिक्रमण हटाने को लेकर पार्षद गिर्राज शर्मा और एडवोकेट टीकम शर्मा में तकरार हो गई। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। एडवोकेट टीकम शर्मा ने वार्ड 89 पार्षद पर द्वेषतापूर्ण मकान पर तोडफ़ोड़ करने और मारपीट का आरोप लगाया है। एडवोकेट टीकम शर्मा के समर्थन में सांगानेर के सभी वकील सहित हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और सैकड़ों वकील मालपुरा गेट थाने पर पहुंच गए। उन्होंने पार्षद गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की। बाद में मालपुरा गेट थानाधिकारी रायसल सिंह ने वकीलों के पदाधिकारियों से गुरुवार दोपहर 1:30 बजे तक का समय मांगा, इसके बाद वकील शांत हुए। ज्ञात हो कि एडवोकेट टीकम शर्मा भी सांगानेर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं।
उधारी के पैसे मांगे तो पार्षद ने दिखाई दादागिरी : एडवोकेट टीकम शर्मा
इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि मकान टूटने का दर्द क्या होता है। |
एडवोकेट के साथ ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण: अध्यक्ष बार एसोसिएशन
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कहा कि एडवोकेट के साथ इस तरह की घटना होना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मीडिया के जरिए जेडीसी को यह कहना चाहता हूं कि सिर्फ पार्षद के कहने से इस तरह की कार्यवाही कर दी। पार्षद ने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते एक एडवोकेट का मकान तुड़वाया है, जो बिलकुल गलत है। मालपुरा गेट थानाधिकारी ने हमें पार्षद को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
वकीलों ने की पार्षद को गिरफ्तार करने की मांग, सड़क की जाम
यह है असली मामला
सांगानेर में बुधवार को जो मामला हुआ है, उसकी नींव निकाय चुनाव में ही रखी जा चुकी थी। वार्ड 89 से एडवोकेट टीकम शर्मा भाजपा से टिकट की मजबूत दावेदारी में थे। गिर्राज शर्मा भी वार्ड 89 से टिकट मांग रहे थे। उससे पहले दोनों अच्छे मित्र भी थे। एडवोकट टीकम शर्मा वार्ड 89 के ही निवासी थे, ऐसे में उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत थी। लेकिन, भाजपा की ओर से निकाय चुनाव में गिर्राज शर्मा को टिकट दिया। उस दौरान दोनों में ही मनमुटाव हो गया था।