दो दिवसीय एक्यूप्रेशर व योग चिकित्सा शिविर शुरू

 

विज्ञापन


जस्ट टुडे                           ‌                                     जयपुर। दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर,संभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय एक्यूप्रेशर व योगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर 6 मार्च से सुबह 9 बजे से  प्रताप नगर,सेक्टर-17 स्थित दिगम्बर जैन मेें‌ शुरू हो गया। शिविर के पहले दिन करीब 171 लोग लाभान्वित हुए। 

इडली-डोसा वालों ने किया दीप प्रज्जवलन


अध्यक्ष कैलाश चंद जैन मलैया के अनुसार शिविर केे उद्घाटनकर्ता सांगानेर संभाग के संरक्षक यशकमल अजमेरा,दीप प्रज्जवलनकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द कुमार-उषा जैन बड़जात्या जैना इडली डोसा वालों ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार जैन पांडया थे। 

171 लोगों ने उठाया लाभ

शिविर प्रभारी अनिल कुमार जैन बीएसनएनएल ने बताया कि विशिष्ठ अतिथि महासमिति के राजस्थान अंचल के अध्यक्ष उत्तम कुमार पांडया,अंचल के महामंत्री महावीर कुमार बाकलीवाल व कोषाध्यक्ष सुरेश जैन बादीकुई थे। शिविर का लाभ करीब 171 लोगों ने उठाया। करीब शिविर में डाॅ़.सुशील जांगिड़ व उनकी टीम व योगाचार्य प्रवीण कुमार जैन अपनी सेवाएं दी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज