थड़ी-ठेले वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग

- सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 निवासी जयप्रकाश बुलचंदानी ने नगर निगम ग्रेटर महापौर, आयुक्त, उपमहापौर, उपायुक्त सर्तकता, उपायुक्त राजस्व सहित सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी को भी दिया पत्र



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 निवासी और सांगानेर के युवा व्यापारी जयप्रकाश बुलचंदानी ने नगर निगम ग्रेटर महापौर, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, आयुक्त, उपमहापौर, उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त राजस्व को पत्र लिखा है। इसमें झूलेलाल मन्दिर से स्टेनी कॉलेज और, आकाशदीप कॉलेज के बाहर वेंडिंग जोन बनाकर ठेले और थडिय़ों को लगाने कीअनुमति देने की मांग  की गई है। साथ ही वार्ड 82 पार्षद के इस्तीफे की मांग भी की गई है।

पार्षद के इस्तीफे की मांग : बुलचंदानी

जयप्रकाश बुलचंदानी ने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों वार्ड 82 पार्षद मनोज तेजवानी, हेमराज और उसके साथी थड़ी-ठेले वालों को धमका रहे थे, जिसका मैंने लाइव वीडियो बनाकर विरोध किया था। इन लोगों ने द्वेषतापूर्ण बाजार में चालान कराए और कुछ ठेले वालों को धमकाकर मेरे खिलाफ हस्ताक्षर कराए, जिससे मैं जनहित के मुद्दे नहीं उठा सकूं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि झूलेलाल मन्दिर से स्टेनी कॉलेज और आकाशदीप कॉलेज के बाहर वेंडिंग जोन बनाकर नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराकर ठेले और थडिय़ों को लगाने की अनुमति दी जाए। साथ ही धमकाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इसमें वार्ड 82 पार्षद मनोज तेजवानी के इस्तीफे की भी मांग की गई है। 

किसी भी भ्रष्टाचारी को पद पर रहने का नहीं हक

कोई भी जनप्रतिनिधि यदि जनता के हित के कार्य नहीं करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, तो उसे पद से तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि कोई भी जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है, तो उसे जनता के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहिए।
- श्याम कोरानी, संरक्षक, जयपुर महानगर स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज