सांगानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल जाइए...नि:शुल्क कोविड वैक्सीन लगवाइए
- 45 वर्ष से अधिक किडनी, बीपी, शुगर और हृदय रोगियों को और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को रोज लग रही वैक्सीन
- आधार कार्ड और आवश्यक इलाज की पर्ची साथ ले जाएं और नि:शुल्क वैक्सीन लगवाएंजस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। यदि आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और आपको किडनी, बीपी, शुगर और हृदय सम्बंधी बीमारी है तो आवश्यक इलाज की पर्ची और आधार कार्ड साथ लेकर जाएं। सांगानेर सैटेलाइट अस्पताल में नि:शुल्क वैैक्सीन आपको लगा दी जाएगी। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाएं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, कम हुआ है। साथ ही कई राज्यों में कोरोना मरीज फिर से आना शुरू हो गए हैं, ऐसे में कोई भी लापरवाही ना करें और राज्य सरकार की नि:शुल्क सेवाओं का लाभ लें।
रोज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक
सैटेलाइट अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर डॉ. देश दीपक अरोड़ा का कहना है कि रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड की वैैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। वैक्सीन के लिए आधार कार्ड और आवश्यक इलाज की पर्ची साथ लाएं।