एडवोकेट टीकम शर्मा मामले में सांगानेर और फागी कोर्ट में हुआ कार्य बहिष्कार
- सांगानेर और फागी की एसोसिएशन ने की दोषी पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग
जस्ट टुडे
जयपुर। दी बार एसोसिएशन सांगानेर और दी बार एसोसिएशन फागी में सम्पूर्ण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। दी बार एसोसिएशन सांगानेर के अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि अधिवक्ता टीकम शर्मा और जयसिंह महावर के साथ पार्षद गिर्राज शर्मा द्वारा की गई मारपीट के चलते एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने आमसभा में सर्वसम्मति से सम्पूर्ण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इसके तहत सांगानेर न्यायालय में सभी अधिवक्ताओं की ओर से गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया गया।
एसोसिएशन ने की घटना की निन्दा
दी बार एसोसिएशन फागी के अध्यक्ष शिवनारायण देवन्दा ने बताया कि अधिवक्ता टीकम शर्मा के साथ हुई घटना की हम सभी घोर निन्दा करते हैं। दी बार एसोसिएशन फागी दोषी पार्षद के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है। घटना के विरोध स्वरूप फागी एसोसिएशन ने शुक्रवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित किया।