सांगानेर विधानसभा के पार्कों से कब्जा हटाने को गहलोत से लगाई गुहार

- नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 75, 82 और 85 में पार्क सहित सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे, युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर विधानसभा में मानसरोवर स्थित वार्ड 75, 82 और 85 में सरकारी भूमि पर धड़ल्ले से भू-माफिया कब्जे कर रहे हैं। मध्यम मार्ग, शिप्रापथ रोड, न्यू सांगानेर रोड के साथ ही इन्हें लिंक करने वाली अमूमन सभी सेक्टर्स रोड पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इतना ही नहीं अतिक्रमण के साथ ही वसूली का भी खुला खेल चल रहा है। इन भूमाफियाओं और वसूली भाईयों को किसी का भी खौफ नहीं है। ऐसे में इनकी ऊपर तक पहुंच से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस सम्बंध में पत्र लिखकर भू-माफियाओं और वसूली भाईयों के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया है। 

पार्क में बच्चों की जगह आ रहे समाजकंटक

युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि अतिक्रमियों ने कई जगहों पर तो पार्कों में ही कब्जे पर लिए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर 124 स्थित खेल पार्क का आधा हिस्सा अविकसित है। इसका फायदा उठाकर अतिक्रमियों ने इसके अंदर थडिय़ा  लगाकर कब्जा कर लिया है। इसके चलते पार्क में बच्चों के बजाय हमेशा समाजकंटकों का ही जमावड़ा रहता है। दिनभर चाय, सिगरेट और गुटखा खाने वालों की भीड़ रहती है। बुलचंदानी ने बताया कि आकाशदीप कॉलेज, झूलेलाल मंदिर, आईआईआरएम कॉलेज, जैन मंदिर, शिव मंदिर, लिबर्टी हॉस्पिटल के चारों तरफ अवैध थडिय़ां लगी हुईं हैं। 

हर जगह अवैध थडिय़ां



इसके अलावा आकाशदीप कॉलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बाउण्ड्री को तोड़कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर अवैध ठेले और थडिय़ां लगे हुए हैं, जो किराए पर चलाए जा रहे हैं। विकास विद्यालय के पीछे शिप्रापथ रोड पर अवैध थडिय़ां और पास वाली जमीन पर मलबा डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है। 

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

बुलचंदानी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सांगानेर में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज, सम्बंधित वार्डों के पार्षद, ग्रेटर नगर-निगम महापौर, आयुक्त, उपायुक्त के साथ ही आवासन मंडल के आयुक्त को भी लिखित शिकायत की है। इन सभी से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इनको शह देने वाले लोगों पर भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज