सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 से हटे अवैध होर्डिंग
- नगर-निगम के कर्मचारियों गैस कटर से हटा दिए ब्लू हैवन मीडिया के अवैध होर्डिंग
- जस्ट टुडे ने 11 मार्च को प्रकाशित की थी खबर...और हुआ असर
जयपुर। जस्ट टुडे ने 11 मार्च के अंक में 'ब्लू हैवन मीडिया अवैध साइन बोर्डों से कर रही करोड़ों की कमाई...नगर निगम को नहीं दी पाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में इस कम्पनी ने कॉलोनी के मुख्य दरवाजों के ऊपर अवैध साइन बोर्ड लगवा रखे हैं, जिन पर यह कम्पनी प्राइवेट विज्ञापन लगाती थी। उस विज्ञापन के बदले यह विज्ञापनदाता से मोटी रकम वसूलती थी। होर्डिंग लगाने की अनुमति सम्बंधित जोन नगर-निगम से भी नहीं ली गई थी। युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने जस्ट टुडे को यह मामला बताया था।
उसके बाद जस्ट टुडे ने सभी तथ्यों के साथ 'ब्लू हैवन मीडिया' की कारस्तानी की पूरी खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मानसरोवर नगर-निगम प्रशासन हरकत में आया। मानसरोवर जोन नगर-निगम ने गुरुवार को इन अवैध होर्डिंग्स को हटा दिया। युवा एकता मंच के अध्यक्ष ने जस्ट टुडे के साथ ही मानसरोवर जोन के सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
...और तुरन्त हुआ जस्ट टुडे की खबर का असर
जस्ट टुडे में खबर प्रकाशित होने के बाद मानसरोवर जोन राजस्व अधिकारी पारूल सोनी ने पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा। इसके बाद नगर-निगम ने कुछ दिनों बाद अपने कर्मचारी भेजे। जिन्होंने गैस कटर से इन अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटा दिया। अवैध होर्डिंग्स हटने से वार्ड 75 के लोग बहुत खुश हैं। नगर-निगम के कर्मचारी होर्डिंग्स को गाड़ी में डालकर ले गए।