प्रताप नगर में नि:शुल्क एक्यूप्रेशर और योग शिविर 6 मार्च से

- दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग की ओर से किया जा रहा है दो दिवसीय आयोजन

विज्ञापन

जस्ट टुडे
जयपुर।
दिगम्बर जैन महासमिति सांगानेर संभाग की ओर से निशुल्क एक्यूप्रेशर और योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाराणा प्रताप सर्किल स्थित आदिनाथ भवन में 6 और 7 मार्च को सुबह 8:30 बजे से शिविर का विधिवत् शुभारंभ होगा। शिविर की सहयोगी संस्था श्री 1008 आदिनाथ सेवा समिति, प्रताप नगर है। 

डायबिटीज, बीपी सहित कई होंगी जांच

एक्यूप्रेशर से कमर दर्द, साइटिका, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द, एड़ी दर्द, चनक का इलाज, थाइराइड, डायबिटीज और बीपी का इलाज किया जाएगा। शिविर में डॉ. सुशील जांगिड़ और उनकी टीम जांच और दवा देगी। वहीं योगाचार्य प्रवीण कुमार जैन योग से रोग भगाएंगे। 

राष्ट्रीय चेयरमैन विपिन होंगे मुख्य अतिथि

शिविर में मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय चेयरमैन विपिन कुमार जैन होंगे। महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी और राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्ड्या विशेष अतिथि होंगे। शिविर का उद्घाटन सांगानेर संभाग के संरक्षक यशकमल अजमेरा करेंगे। 

जैन इडली डोसा वाले करेंगे दीप प्रज्जवलन

शिविर में दीप प्रज्जवलन जैन इडली डोसा वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्रकुमार-ऊषा जैन बडज़ात्या करेंगे। अल्का जैन और लवकेश जैन को कैम्प प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कैम्प संयोजक अनिल कुमार जैन बीएसएनएल को बनाया गया है। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज