सांगानेर विधानसभा में रोड़ पर 'रार'...उद्घाटन पर 'तकरार'
- ग्रेटर महापौर के वार्ड में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने-सामने
- वार्ड 87 में दो दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस सड़क का किया था उद्घाटन...सोमवार को उसी सड़क का लाहोटी ने फिर से किया उद्घाटन, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर विधानसभा में इन दिनों विकास कार्य कराने का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। इस होड़ के फेर में नैतिकता भी ताक पर रख दी गई है। सांगानेर विधानसभा में सोमवार को कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। महारानी फार्म दुर्गापुरा स्थित वार्ड 87 की जिस सड़क का उद्घाटन दो दिन पहले कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनोज गोतोड़ ने किया था, उसी सड़क का सोमवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने भी उद्घाटन कर दिया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने अशोक लाहोटी का विरोध भी किया। खास बात यह है कि यह वार्ड ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर का है।
एक सड़क का दो बार उद्घाटन
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वार्ड 87 की सड़क का उद्घाटन दो दिन पहले कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनोज गोतोड़ ने कर दिया था। कई समाचार-पत्रों में इसकी खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। इसके बाद भी सोमवार को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी इसी सड़क का उद्घाटन करने आए। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी मनोज गोतोड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाकर अशोक लाहोटी का विरोध किया।
इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक समय तो हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। हालांकि, बाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां से चले गए। फिर सांगानेर विधायक ने भी उसी सड़क का फिर से उद्घाटन कर दिया।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूछा ...तो फिर लाहोटी क्यों आए उद्घाटन करने
कांग्रेस कार्यकताओं ने बताया कि पुष्पेन्द्र भारद्वाज के आग्रह पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अभी हाल ही में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने कहा था कि सरकार और जेडीए उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। सिर्फ कांग्रेस नेताओं के कार्य ही पूरे किए जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक लाहोटी से सवाल किया कि जब जेडीए आपकी सुन ही नहीं रहा है तो फिर जेडीए की ओर से बनाई जा रही सड़क का आपने क्यों उद्घाटन किया? इसका श्रेय क्यों ले रहे हैंï? कांग्रेसी कार्यकताओं ने कहा कि इससे विधायक लाहोटी की कथनी और करनी का साफ पता चलता है।
ये थे मौजूद
इस मौके पर वार्ड 86 पार्षद दामोदर मीणा, कांग्रेस सेवादल सचिव साधुराम वर्मा, रामचन्द्र शर्मा, बाबूलाल शर्मा, पद्मिनी वर्मा, तेजवीर सिंह, वार्ड अध्यक्ष मोनू शर्मा, वीपी सिंह, सुनील वर्मा, जय सिंह, श्रवण, मीणा, कृष्ण कुमार मीणा, सुरेंद्र सिंह जादौन, गणेश खवाल, कन्हैयालाल गोठवाल, यशपाल शर्मा, शुभम राव, दीपू वर्मा, रवि वर्मा, राज भंवर सिंह, चन्दन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।