राधा-गोविन्द हरे...हरे...राशन पाकर खिले चेहरे
- राधा-गोविन्द चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 500 जरूरतमंदों को राशन वितरण
- वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की मुख्य साध्वी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जस्ट टुडे
जयपुर। मानसरोवर स्थित राधे-रानी गार्डन में राधा-गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 500 से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संयोजक शंकर आंकड़ ने बताया कि वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की मुख्य साध्वी के सानिध्य में राशन किट वितरित की गई थी। इसके अलावा राशन के लिए जरूरतमंदों को एक लाख रुपए भी दिए गए। साथ ही बच्चों को फल, बिस्किट और चॉकलेट भी वितरित की गई।
जयपुर। मानसरोवर स्थित राधे-रानी गार्डन में राधा-गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 500 से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संयोजक शंकर आंकड़ ने बताया कि वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर की मुख्य साध्वी के सानिध्य में राशन किट वितरित की गई थी। इसके अलावा राशन के लिए जरूरतमंदों को एक लाख रुपए भी दिए गए। साथ ही बच्चों को फल, बिस्किट और चॉकलेट भी वितरित की गई।
ये गणमान्य भी थे मौजूद
इस कार्यक्रम में विधायक अमीन कागजी, संजय सिंह गुर्जर, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, चेयरमैन धर्मसिंह सिंघानिया, कमल वाल्मीकि सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया और सभी को गोविंददेव जी का चित्र भेंट किया गया।
कोविड फण्ड में दिए थे 5 लाख रुपए
राधा-गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक शंकर आंकड़ ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से कोरोना काल में मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में भी 5 लाख रुपए दिए गए थे।