वार्ड 75 के मंदिर और पार्क की बदलने लगी सूरत

- सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में युवा एकता मंच और कांग्रेस नेता के संकल्प से शुरू हुआ मंदिर और पार्क के जीर्णोद्वार का कार्य







जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 75 में स्थानीय भाजपा पार्षद की उदासीनता के चलते जिस मंदिर और पार्क का विकास कार्य रूका हुआ था। अब उसी मंदिर और पार्क का जीर्णोद्वार शुरू हो गया है। युवा एकता मंच की टीम ने बताया कि कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वार्डवासियों के संकल्प के चलते यह संभव हो पाया है।
भगवान का आशीर्वाद लेकर शुरू हुआ जीर्णोद्वार



युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि सभी के सहयोग से पार्क में बजरी, सीमेंट और रोडी डवला दी गई है। शुक्रवार से देवी-देवताओं से आज्ञा लेकर जीर्णोद्वार की विधिवत् शुरुआत हो गई है। सभी ने मिलकर भगवान की विधिवत् पूजा-अर्चना की। फिर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। इसके बाद जीर्णोद्वार की शुरुआत करवा दी गई। पार्क की साफ-सफाई पहले से ही करवा दी गई थी।

ऐसे रखी गई विकास कार्य की आधारशिला




युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि हमने स्थानीय भाजपा पार्षद को कई बार मंदिर और पार्क के जीर्णोद्वार कराने का आग्रह किया। लेकिन, उन्होंने कोई भी सुनवाई नहीं की। इसके बाद हमने कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज को यहां होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आमंत्रित किया। युवा एकता मंच के बैनर तले वार्डवासियों ने उनको अपनी समस्या बताई। इस पर उन्होंने तत्काल 11,000 रुपए दे दिए। 




इसके बाद वार्डवासियों को उम्मीद जगी कि अब मंदिर और पार्क के विकास को कोई भी नहीं रोक सकता है। इसके बाद युवा एकता मंच की टीम ने भी 51,000 रुपए देने का संकल्प किया है। इसके साथ ही वार्ड के प्रत्येक घर से मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए सहयोग लेंगे। 

Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज