समर्पण संस्था की अपील...7 मार्च को करें रक्तदान, बचाएं जान
- समर्पण संस्था का 11 वां विशाल रक्तदान शिविर और संगोष्ठी 7 मार्च को
- 37 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त, नेत्रदान व देहदान के लिए होगा पंजीयन
जस्ट टुडे
जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से 7 मार्च 2021 को 11 वां विशाल रक्तदान शिविर व संगोष्ठी का आयोजन प्रताप नगर सांगानेर स्थित सेक्टर 11 के सामुदायिक केन्द्र में किया जाएगा।शिविर की तैयारियों को लेकर संस्था सदस्यों और रक्तदाता प्रेरकों की एक मीटिंग का आयोजन संस्था के करतारपुरा स्थित वस्त्र बैंक परिसर में किया गया। मींटिग में संस्था पदाधिकारियों ने शिविर की विस्तृत जानकारी के पोस्टर का विमोचन किया। मीटिंग का आयोजन भारतीय रेलवे के प्रशासनिक सेवानिवृत्त अधिकारी सी.एल.वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किए जाएंगे।
तो हमारे दुख भी स्वत: हो जाते हैं दूर : माल्या
समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कार्यक्रम की रूपरेखा जारी करते हुए कहा कि जब हम दूसरों के दु:ख को महसूस कर उसे दूर करने का प्रयास करते हैं तो हमारे अपने दु:ख व परेशानियां स्वत: ही ठीक हो जाती हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर, मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त कर्नल एस.एस. शेखावत, मुख्य सलाहकार पूर्व जिला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल ने भी विचार व्यक्त किए। मीटिंग में मुख्य संरक्षक रामजी लाल बैरवा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
37 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त
शिविर में अधिक से अधिक रक्त एकत्रित हो इसे लेकर संस्था की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 37 रक्तदाता प्रेरक नियुक्त किए गए हैं। सभी प्रेरकों के नाम, व्यवसाय व मोबाइल नम्बर कार्यक्रम की जानकारी के साथ पोस्टर पर प्रिंट किए गए हैं। सभी रक्तदाता प्रेरकों को 10 रक्तदाताओं को मोटिवेट कर रक्तदान करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
शेखावत का रहेगा पूरा सहयोग
यह रक्तदान शिविर संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस एस शेखावत की धर्मपत्नी पूनम शेखावत की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके सहयोग से आयोजित किया जाएगा। संस्था द्वारा शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक, तथा स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की टीमों को आमन्त्रित किया जाएगा। शिविर प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नेत्रदान और देहदान का भी होगा काउण्टर
शिविर के साथ ही संस्था द्वारा रक्तदान, नेत्रदान व देहदान का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इस संगोष्ठी में गणमान्य अतिथि, वक्ता अपने-अपने विचार सम्बन्धित विषय पर प्रस्तुत करेंगे। शिविर में नेत्रदान व देहदान का भी काउण्टर लगाया जाएगा। यदि कोई नेत्रदान / देहदान करना चाहता है तो संस्था कार्यालय से फॉर्म लेकर शिविर के दिन जमा करवा सकते हैं।
रक्तदान के लिए यहां पर करें रजिस्ट्रेशन
http://samarpansanstha.org/Blood-Donation.php तैयार किया गया है।इसके साथ गूगल फ़ॉर्म पर लिंक https://forms.gle/P7cXGJWkPZYVveLW8 तैयार किया गया है । रक्तदाता स्वेच्छा से भी लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 10 से अधिक रक्तदाताओं को मोटिवेट करके रक्तदान करवाने वाले रक्तदाता प्रेरकों/ सदस्यों /सामाजिक कार्यकर्ताओं को संस्था के आगामी कार्यक्रम में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।