युवा एकता मंच ने 250 जरूरतमंदों को खिलाया भोजन

- शादी की सालगिरह को मनाया अनूठे अंदाज में, जरूरतमंदों का आशीर्वाद पाकर खुश हुई टीम



जस्ट टुडे
जयपुर।
युवा एकता मंच की ओर से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। युवा एकता मंच की टीम ने महारानी फार्म पुलिया, एसएफएस चौराहा, हनुमान मंदिर, गोपालपुरा पुलिया और सांगानेर थाना पुलिया सहित सम्पूर्ण सांगानेर विधानसभा में जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित किए। करीब 250 जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इसमें रोटी, सब्जी, अचार और सलाद था। 

भोजन पाकर खिल गए चेहरे



युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बुलचंदानी ने बताया कि उनकी बहन हेमलता गंगवानी की शादी की सालगिरह थी। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना इसे अलग ढंग से मनाया जाए। ऐसे में सभी ने फिजूलखर्ची ना करके जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने की सोची। जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना के चलते हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जरूरतमंदों को पेट भरना चुनौती बन गया। ऐसे में हमने इस मौके पर जरूरतमंदों को खाना खिलाया। खाना पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने एकता युवा मंच के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। 

इनका रहा पूरा सहयोग

बुलचंदानी ने बताया कि इस पुनीत कार्य में उनका सहयोग वार्ड 82 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चन्द्रवीर, सांगानेर में व्यापारी कन्हैयालाल इसरानी, लक्ष्मण इसरानी, युवा एकता मंच के महासचिव कैलाश रामरखानी का भरपूर सहयोग मिला। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज