भाजपा सांगानेर मण्डल की जल्द बनेगी नई कार्यकारिणी
- भाजपा सांगानेर मण्डल की बैठक सम्पन्न, संगठनात्मक विषयों पर चर्चा
जस्ट टुडे
जयपुर। भाजपा सांगानेर मण्डल की बैठक बुधवार को मुहाना मोड स्थित रीबर्थ पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल मुहाना मोड़, सांगानेर पर सम्पन्न हुई। इसमें संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सांगानेर मंडल की बैठक में बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में भाजपा सांगानेर मण्डल के प्रभारी और जयपुर शहर के उपाध्यक्ष पूर्व महापौर विमल कुमावत, भाजपा सांगानेर मण्डल के प्रभारी राजेश आहलूवालिया, भाजपा सांगानेर मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी सहित भाजपा के सांगानेर मंडल के सभी पार्षद और पार्षद प्रत्याशी भी उपस्थित थे।