पंचमुखी हनुमानजी ने जीमा हलुआ-पूड़ी

- डिग्गी रोड स्थित पंचमुखी दरबार में हुआ पौषबड़ों का आयोजन




जस्ट टुडे
जयपुर।
सांगानेर डिग्गी रोड स्थित पंचमुखी दरबार श्री रामानंदाचार्य परमार्थि· गौशाला में स्थित पंचमुखी हनुमानजी के हलवा, पूड़ी एवं पकौड़ी का भोग लगाया गया।
 श्री रामानंदाचार्य परमार्थिक  गौशाला के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री महंत बालयोगी बालकृष्ण  दास महाराज ने बताया कि प्रात:काल हनुमानजी के पंचामृत अभिषेक  कर नवीन वस्त्र धारण करवाकर शृंगार किया गया। इस अवसर पर रामधनी के साथ भजनों का आयोजन किया गया। शाम को हलवा  पूड़ी एवं पकौड़ी का भोग लगाकर भक्तों को पंगत प्रसादी खिलाई गई। 





Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज