कहीं तबाही ना मचा दे बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू के मामले में राज्य सरकार को सतर्कता बरतते हुए गम्भीर प्रयासों की जरूरत: डाॅ. सतीश पूनियां
जस्ट टुडे जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर राज्य सरकार को चेताते हुए कहा कि नये साल में नयी चुनौती यह है कि झालावाड़, बारां, जोधपुर और नागौर में कौओं सहित कुछ अन्य पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के संकेत मिले हैं।
पिछले 7 दिन में 290 से अधिक कौओं की मौतें हुई हैं, एवियन इंनफ्लूएंजा संक्रामक है, यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती है और इंसानों में भी फैल सकती है। इसलिए राज्य सरकार को सतर्कता बरतते हुए इस मामले में गम्भीर प्रयासों की जरूरत है।