अतिक्रमण की मिटे खाज तो सांगानेर में आदर्श बाजार का हो काज

- अतिक्रमी व्यापारियों की वजह से सांगानेर बाजार अभी तक नहीं बन पाया आदर्श बाजार - व्यापारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें तो स्वत: ही बन जाएगा आदर्श बाजार - अतिक्रमण करने वालों में व्यापार महासंघ, सांगानेर के पदाधिकारी भी शामिल जस्ट टुडे जयपुर। रंगाई-छपाई के लिए विश्व विख्यात सांगानेर का मुख्य बाजार अभी तक आदर्श बाजार का दर्जा हासिल नहीं कर पाया है। इसके लिए यहां के व्यापारी स्वयं जिम्मेदार हैं। उन्होंने सांगानेर बाजार में जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है। यह अतिक्रमण सांगानेर बाजार को आदर्श बाजार बनाने में सबसे बड़ा रोडा बना हुआ है। सांगानेर में कहने को तो दो व्यापार महासंघ हैं। लेकिन, किसी ने भी अतिक्रमण के खिलाफ अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की है। आश्चर्य की बात तो यह है कि व्यापार महासंघ, सांगानेर के कई पदाधिकारियों ने तो खुद ही अतिक्रमण कर रखा है। इन पदाधिकारियों ने दुकान के आगे भी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा इन पदाधिकारियों सहित कई व्यापारियों ने नाले को पाटकर उस पर ही अतिक्रमण कर रखा है। इन्हीं वजह से सांगानेर का मुख्य बाजार 'योग्य' होते हुए भी अभी तक आदर्श ब...