जयपुर ग्रेटर में 3 बजे तक 45.83 फीसदी मतदान
- कोटा दक्षिण में सबसे ज्यादा 51.20 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
जस्ट टुडे
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में रविवार को दूसरे चरण में सांगानेर, बगरू, मालवीय नगर, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों के 150 वार्डों में चुनाव जारी है। अधिकांश मतदाता दोपहर बाद मतदान करने निकले। सुबह जहां मतदान प्रतिशत बेहद कम था, वहीं एक बजे तक इसमें बहुत उछाल आया।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक रविवार दोपहर तीन बजे तक तीनों निकायों में 47.60 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम जयपुर ग्रेटर निगम में 45.83 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जोधपुर दक्षिण में 50.03 और कोटा दक्षिण में 51.20 फीसदी मतदान हुआ। तीनों निगमों में सबसे ज्यादा वार्ड जयपुर ग्रेटर में 150 हैं।