सांगानेर में भाजपा इनसे दिखाएगी '10 का दम'
- सांगानेर के 10 वार्डों में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों की सूची जस्ट टुडे के पास
जस्ट टुडे...सबसे तेज
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश में तीन जगह निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस में टिकट बंटवारा होना शेष है। इससे पहले दावेदारों का चैन उड़ा हुआ है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। रविवार को अवकाश है। ऐसे में प्रत्याशियों को उम्मीद है कि शनिवार देर रात तक प्रत्याशियों की सूची आ सकती है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दोनों ही पार्टियां बागियों के विरोध से बचना चाहती हैं, ऐसे में दोनों पार्टियां कुछ नामों की घोषणा रविवार को और शेष की घोषणा सोमवार को कर सकती हैं। जस्ट टुडे को सूत्रों से सांगानेर के 10 वार्डों के संभावित उम्मीदवारों का पता चला है। ऐसे में चुनावी सीजन में जस्ट टुडे पाठकों के लिए उन संभावित उम्मीदवारों के नामों से रूबरू करवा रहा है।
सांगानेर मंडल में ये हो सकते हैं भाजपा के संभावित उम्मीदवार
वार्ड 88- दमयंती नोगिया
वार्ड 89- गिर्राज शर्मा
वार्ड 90- अशोक गोठरवाल
वार्ड 91- हेमराज टाटीवाल
वार्ड 92- लक्ष्मी देवी शर्मा
वार्ड 93- अशोक सलोदिया
वार्ड 94- पूनम कुमावत
वार्ड 96- रामसिंह गुर्जर
वार्ड 97- किरण चौधरी
वार्ड 98- रिंकू उमरवाल वाल्मिकी