सांगानेर में 53 नामांकन, 27 निर्दलीय मैदान में
निकाय चुनाव: वार्ड 90 और 93 में सर्वाधिक 7-7 उम्मीदवार और वार्ड 97 में भाजपा-कांग्रेस के ही उम्मीदवार
जस्ट टुडे
जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर-निगम चुनाव में टिकट वितरण होते ही कई प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए तो कई के उदास हो गए। भाजपा-कांग्रेस ने नामांकन से पहले ही प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, ऐसे में सोमवार को नामांकन की भाग-दौड़ ज्यादा रही। हालांकि, भाजपा-कांग्रेस से बागी होकर कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय से चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। तो वहीं इन चुनावों में बसपा और आरएलपी से भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सांगानेर मण्डल के 10 वार्डों में सोमवार को कुल 53 नामांकन भरे गए। इनमें सर्वाधिक नामांकन वार्ड 90 और 93 में 7-7 भरे गए। वहीं सबसे कम नामांकन वार्ड 97 में सिर्फ दो ही भरे गए। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के ही उम्मीदवार मैदान में हैं।
तीन वार्डों में भाजपा-कांग्रेस से दो-दो नामांकन
सांगानेर के वार्ड 90 में छत्तूमल और पवन गोठरवाल ने भाजपा से नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड 91 और वार्ड 94 से कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। वार्ड 91 से आशीष परेवा और कमल कुमार लखन ने कांग्रेस से नामांकन भरा है। वहीं वार्ड 94 से दीपिका सैनी और नेहा सैनी ने भी कांग्रेस से नामांकन भरा है।
नागर सबसे उम्रदराज, ज्योति सबसे छोटी
इन 10 वार्डों में वार्ड 90 से निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम नागर सबसे अधिक उम्र 74 वर्ष के हैं। वहीं वार्ड 92 से कांग्रेस प्रत्याशी सबसे कम उम्र 21 वर्ष की है। कुल 53 नामांकन में 27 निर्दलीय हैं। बसपा से दो और आरएलपी से एक उम्मीदवार भी मैदान में है।
प्रत्याशी उम्र पार्टी
वार्ड 88
माया 63 वर्ष कांग्रेस
दमयंती नोगिया 37 वर्ष भाजपा
चंचल 27 वर्ष निर्दलीय
तारा बैरवा 28 वर्ष निर्दलीय
कविता महावर 23 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 89
मोतीलाल शर्मा 38 वर्ष कांग्रेस
गिर्राज प्रसाद 23 वर्ष भाजपा
वीरेन्द्र कुमार सैन 32 वर्ष निर्दलीय
किशन शर्मा 29 वर्ष निर्दलीय
संजय शर्मा 45 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 90
छत्तूमल 71 वर्ष भाजपा
घनश्याम कूलवाल 50 वर्ष कांग्रेस
पवन गोठरवाल 36 वर्ष भाजपा
पुरुषोत्तम नागर 74 वर्ष निर्दलीय
अनिल पारीक 50 वर्ष निर्दलीय
रासबिहारी ऐचारा 33 वर्ष निर्दलीय
मनीष मीणा 26 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 91
आशीष परेवा 35 वर्ष कांग्रेस
जयकुमार 30 वर्ष भाजपा
आशीष परेवा 36 वर्ष निर्दलीय
कमल कुमार लखन 35 वर्ष कांग्रेस
अर्चना 47 वर्ष बसपा
मनोज कुमार जाटोलिया 31 वर्ष आरएलपी
वार्ड 92
ज्योति सैनी 21 वर्ष कांग्रेस
लक्ष्मी शर्मा 34 वर्ष भाजपा
यास्मीन बानो 26 वर्ष निर्दलीय
मौसिना बानो 26 वर्ष निर्दलीय
सीमा शर्मा 28 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 93
दिव्या सिंह 27 वर्ष कांग्रेस
प्रेमचंद बंसल 45 वर्ष भाजपा
श्रीराम बगरेट 39 वर्ष निर्दलीय
अब्दुल कलाम 35 वर्ष निर्दलीय
पवन सोनी 26 वर्ष निर्दलीय
नासिर अली 34 वर्ष निर्दलीय
शाहिद 28 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 94
दीपिका सैनी 32 वर्ष कांग्रेस
नेहा सैनी 38 वर्ष कांग्रेस
गुड्डी कुमारी 39 वर्ष भाजपा
मौसिना बानो 26 वर्ष निर्दलीय
नफीसा बानो 37 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 96
शिवराज गुर्जर 24 वर्ष कांग्रेस
जगदीश जाट 48 वर्ष भाजपा
राजेन्द्र कुमार चंदेरा 47 वर्ष निर्दलीय
धर्मेंन्द्र सिंह 46 वर्ष निर्दलीय
बाबूलाल चौधरी 30 वर्ष निर्दलीय
वार्ड 97
सन्नू चौधरी 23 वर्ष कांग्रेस
नौरती यादव 28 वर्ष भाजपा
वार्ड 98
हेमराज बैरवा 43 वर्ष कांग्रेस
रिंकू उमरवाल 41 वर्ष भाजपा
हंसराज 36 वर्ष निर्दलीय
संजय बैरवा 22 वर्ष निर्दलीय
सुरेश कुमार गोड़ीवाल 27 वर्ष निर्दलीय
गणेश नराणिया 27 वर्ष निर्दलीय