सांगानेर में 13 ने लिया नाम वापस, अब 37 प्रत्याशी मैदान में
निकाय चुनाव 2020: वार्ड 93 से सबसे ज्यादा 4 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, तीन उम्मीदवारों के नामांकन भी हुए खारिज
जस्ट टुडे
जयपुर। निकाय चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के सांगानेर में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। नाम वापस लेने वाले सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं। सर्वाधिक नामांकन वापसी वार्ड 93 से हुई है। यहां पर चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। वहीं तीन लोगों का नामांकन निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया। ज्ञात हो कि सांगानेर के 10 वार्डों में 53 नामांकन हुए थे। अब 13 प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में 37 प्रत्याशी रह गए हैं।
किस वार्ड से किसने लिया नाम वापस
वार्ड 88 तारा बैरवा निर्दलीय
वार्ड 90 मनीष मीणा और अनिल दोनों निर्दलीय
वार्ड 93 श्रीराम बगरेट, अब्दुल कलाम, नासिर अली, शाहिद सभी निर्दलीय
वार्ड 94 मौसिना बानो निर्दलीय
वार्ड 96 धर्मेन्द्र सिंह, बाबूलाल चौधरी दोनों निर्दलीय
वार्ड 98 हंसराज, सुरेश कुमार गोड़ीवाल, गणेश नराणिया सभी निर्दलीय
किस वार्ड से किस पार्टी के प्रत्याशी का हुआ नामांकन खारिज
वार्ड 90 छत्तूमल भाजपा
वार्ड 91 कमल कुमार लखन- कांग्रेस और अर्चना-बसपा