सांगानेर भाजपा ने किया गंदगी पर हाथ साफ
गंदगी रखना गंदी बात : सांगानेर भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने 'सेवा सप्ताह' के दौरान की साफ-सफाई, पॉलीथिन का पूर्ण बहिष्कार करने की ली शपथ
जस्ट टुडे
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के दिन से पूरे सप्ताह भाजपा की ओर से 'सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है। 'सेवा सप्ताह' के तहत सांगानेर में किसान कॉलोनी स्थित हनुमान बगीची और डिग्गी रोड स्थित ज्ञानेश्वर शिव मन्दिर के आस-पास के क्षेत्रों में भाजपा सांगानेर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की और पॉलीथिन का पूर्ण बहिष्कार करने की शपथ ली।
सफाई भी की और लोगों को किया जागरूक
भाजपा सांगानेर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया किविधायक डॉ. अशोक लाहोटी के दिशा-निर्देशानुसार मण्डल कार्यकर्ताओं ने 'सेवा सप्ताह' के तहत साफ-सफाई की और क्षेत्रवासियों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया।
'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम का प्रभारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेन्द्र कुमावत और सह-प्रभारी कैलाश चंद को बनाया गया। इनकी देखरेख में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम में पूर्व पार्षद कान्ता छीपा, पार्षद प्रत्याशी दामोदर नोगिया, सांगानेर मण्डल आईटी सेल प्रमुख संजय मनोहर शर्मा, मुकेश कुमावत, वार्ड 35 संयोजक अशोक वर्मा, पूनम कुमावत, नुसरत परवीन, सांवर गुर्जर, ओमप्रकाश कुमावत, अशोक सालोदिया, मंगल चौहान, राजकिरण, सुनील शर्मा और राजू तिवारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की।