सांगानेर बाजार रहेगा 'लॉक'... ताकि 'डाउन' हो कोरोना
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापार महासंघ, सांगानेर ने पेश की नजीर
- दुकानों का समय शाम 7 बजे तक और गुरुवार पूर्ण अवकाश पर व्यापारियों में बनी आम सहमति
- सोमवार से इस आम सहमति की व्यापारी करेंगे पालना
फाइल फोटो
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मामले में सांगानेर का जयपुर में दूसरा नम्बर है। ऐसे में कोरोना की चेन तोडऩे और लोगों में चैन कायम करने के लिए व्यापार महासंघ, सांगानेर ने नजीर पेश की है। व्यापार संघ के आह्वान पर सांगानेर कस्बे के समस्त बाजारों को शाम 7 बजे तक ही खोलने और गुरुवार को पूर्ण अवकाश रखने पर आम सहमति बनी है। ऐसे में सांगानेर के बाजार 'लॉक' होने से कोरोना 'डाउन' होगा।
सभी ट्रेड यूनियनों की बैठक में निर्णय
व्यापार महासंघ, सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज सोनी ने बताया कि सांगानेर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों के हित में यह निर्णय लिया गया है। व्यापार महासंघ, सांगानेर की इस सम्बंध में रविवार को सभी ट्रेड यूनियनों की बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी ट्रेड यूनियनों ने दुकानों का समय शाम 7 बजे तक रखने और गुरुवार को पूर्ण अवकाश रखने पर सहमति बनी। सोनी ने बताया कि सोमवार से व्यापारी इस नियम की पालना करेंगे। शुुरुआत में व्यापारियों से समझाइश भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के इस जनहित के फैसले की लिखित सूचना सांगानेर एसडीएम घनश्याम शर्मा और मालपुरा गेट थाना इंचार्ज नेमीचंद चौधरी को भी दे दी गई है। इन्होंने भी व्यापारियों के इस फैसले की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।