पोषाहार पाकर खिले चेहरे
- गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती, धात्री और बच्चों को बांटा गया पोषाहार
जस्ट टुडे
जयपुर। महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी के जरिए सोमवार को पोषाहार वितरित किया गया। जुलाई और अगस्त महीने का यह पोषाहार गर्भवतियों, धात्रियों और बच्चों को वितरित किया गया। सीताबाड़ी के गुलाब विहार स्थित आंगनबाड़ी में भी पोषाहार बांटा गया।
54 को बांटा पोषाहार
गुलाब विहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता जाट ने बताया कि उनके यहां 13 गर्भवतियों, 14 धात्रियों और 27 बच्चों को पोषाहार के लिए नामांकित किया गया। इन सभी को सोमवार को पोषाहार वितरित किया गया। इसमें प्रत्येक धात्री को दो महीने की 6 किलो चने की दाल, डेढ़ किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया। वहीं गर्भवतियों को 6 किलो दाल, डेढ़ किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया गया। इसी प्रकार बच्चों को 3 किलो दाल, डेढ़ किलो चावल और 3 किलो गेहूं का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगिनी पूनम, सहायिका सुनीता रावत ने उनका भरपूर सहयोग किया। इस कार्य में तारों की कूंट स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला चौधरी ने भी पूरी मदद की।
सोशल डिस्टेंसिंग की कराई पालना
आशा सहयोगिनी पूनम ने बताया कि उनके केन्द्र पर कुल 54 लोगों को पोषाहार वितरित किया गया। इस दौरान सभी ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई गई। सभी ने आराम से पोषाहार लिया।