कोरोना पॉजिटिव में सांगानेर का दूसरा नम्बर
जस्ट टुडे एक्सक्लूसिव
- जयपुर में पिछले 7 दिनों में कई गुना बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मानसरोवर में मिले सबसे ज्यादा 282 मरीज
- सांगानेर में इस दरम्यान मिले 239 पॉजिटिव
जस्ट टुडे
जयपुर। देश और प्रदेश में कोरोना की चाल द्रुतगामी हो गई है। राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के हाल-बेहाल हैं। दुनियाभर में पिंकसिटी के नाम से मशहूर जयपुर में भी कोरोना के रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक के कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों की बात करें तो पूरे जयपुर की स्थिति भयावह है। वहीं जयपुर में भी मानसरोवर, सांगानेर और मालवीय नगर की स्थिति ज्यादा चिंताजनक हैं।
मानसरोवर में सर्वाधिक पॉजिटिव
आंकड़ों के मुताबिक 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मानसरोवर में सर्वाधिक 282, सांगानेर में 239 और मालवीय नगर में 179 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इन तीन क्षेत्रों में 7 दिनों में ही इतने पॉजिटिव मिल चुके हैं, ऐसे में आगे स्थिति और खतरनाक हो सकती है, इसका अंदाजा लगाने में ही डर लगता है।
छोटी चौपड़ में सबसे कम मरीज
जयपुर में कोरोना पॉजिटिव के इन आंकड़ों की मानें तो छोटी चौपड़ में इन सात दिनों में सबसे कम सिर्फ एक पॉजिटिव मिला है। इसके बाद चौड़ा रास्ता में 4, जौहरी बाजार में 7 और किशनपोल में 8 मरीज मिले हैं। वहीं टोंक फाटक, सिविल लाइन्स, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, बनीपार्क,
चांदपोल, सी-स्कीम, बापू नगर, राजापार्क और
रामगंज में आंकड़ा 50 से नीचे हैं।
7 दिनों में शहर में कहां कितने पॉजिटिव
मानसरोवर 282
सांगानेर 239
मालवीय नगर 179
झोटवाड़ा 131
जगतपुरा 117
सोडाला 87
वैशाली नगर 83
दुर्गापुरा 77
मुरलीपुरा 57
विद्याधर नगर 55
अजमेर रोड 54
टोंक रोड 52
टोंक फाटक 40
सिविल लाइन्स 40
जवाहर नगर 32
शास्त्री नगर 24
बनीपार्क 23
चांदपोल 20
सी-स्कीम 20
बापू नगर 15
राजापार्क 11
रामगंज 11
किशनपोल 8
जौहरी बाजार 7
चौड़ा रास्ता 4
छोटी चौपड़ 1