कंगना रनौत वर्सेज बॉलीवुड !

जस्ट टुडे
मुम्बई। खूब लड़ी मर्दानी वो तो… क्या कंगना खुद को समझने लगी हैं झांसी की रानी? सिनेमा जगत में अपने बोल्ड अभिनय और मीडिया में बयानबाजी के साथ-साथ खुद को ड्रग एडिक्ट बताने वाले इंटरव्यू के कारण कंगना हमेशा से लाइम लाइट में रही हैं। लेकिन इस बार शायद कंगना ने कोई बड़ा ख्वाब देख डाला, जिसको पूरा करने के लिए वो अपने ही कुलीग्स से पंगा ले रही हैं। कंगना ने पूरे फिल्म जगत को ड्रग एडिक्ट बताकर अपना दुश्मन बना लिया है। वहीं एक साथी अभिनेत्री के लिए भी उन्होंने “सॉफ्ट पॉर्न स्टार” जैसे घटिया शब्दों को प्रयोग में लिया है। कंगना किस दिशा में जा रही हैं ये तो वक्त ही बताएगा? इधर इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंगना शायद सस्ती लोकप्रियता और राजनीति में खुद की एंट्री के लिए ये सब कर रहीं हैं जैसा कि उन्होंने अपने एक बयान में भी कहा था कि जब उर्मिला को कांग्रेस से टिकट मिल सकता है तो मुझे भाजपा में मौका क्यों नहीं मिल सकता।


इधर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से शुरु हुई बॉलीवुड में आपसी रस्साकशी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक आरोप और राज से पर्दा हटने के बाद अब ड्रग्स को लेकर जो जांच की बात चल रही है उसने बॉलीवुड के कलाकारों में आपस में दरार डाल दी है। दरअसल लोगों को ऐसा लगता है कि कंगना अपना आपा खोकर एक के बाद एक ऐसे बयान दे रही हैं जिससे उनके साथी कलाकार ही उनसे दूरी बनाने लगे हैं।


जया बच्चन ने किया बॉलीवुड का सपोर्ट


कंगना ने पहले ड्रग्स के खिलाफ जांच की बात कही, वहां तक तो सब ठीक था लेकिन कंगना द्वारा प्रधानमंत्री को ट्वीट कर बॉलीवुड के लिए “गटर” जैसे शब्दों के प्रयोग पर अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने विरोध जताया और कहा कि "लोग मीडिया में बने रहने के लिए पूरे फिल्म जगत को ऐसे बदनाम नहीं कर सकते"। इस पर कंगना ने व्यक्तिगत रूप से जया बच्चन पर निशाना साधते हुए उन्हे काफी भला बुरा भी कहा। वहीं कंगना ने कुछ साथी कलाकारों का नाम लेते हुए ये भी बयान दिया था कि "अगर इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले में जांच हो तो पहली पंक्ति के कई कलाकार जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे"। इस पर अब स्थिति "कंगना वर्सेज बॉलीवुड" जैसी हो गई है। गौरतलब है कि कंगना ने सीधे तौर पर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और अयान मुखर्जी का नाम लेते हुए कहा कि "इन्हें अपने ब्लड सैंपल देने चाहिए, ये अफवाह है कि ये लोग भी ड्रग्स के आदी हैं"।


रवि किशन और जयाप्रदा ने किया कंगना का फेवर

सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कंगना पक्ष लिया, वहीं इस राजनीति में अब पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा भी कूद पड़ी हैं। कंगना का पक्ष लेते हुए वे बोले  "कंगना अगर इंडस्ट्री में ड्रग्स की जांच चाहती है तो वो होनी चाहिए, हमारी युवा पीढ़ी में ड्रग्स की पैठ सी हो गई है"। साथ ही जयाप्रदा ने जया बच्चन का विरोध करते हुए कहा "जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं इस बयान पर मैं कहना चाहती हूं कि जब अमरसिंह जी अस्पताल में भर्ती थे तब जया बच्चन और उनका परिवार कहां गया था? उस समय अमरसिंह जी के दुख के समय पर आप उनके साथ क्यों नहीं थे? वो ही राजनीति में आपको लाए थे तो राजनीति में रहने के लिए आपने अमर सिंह जी को छोड़ दिया? जब उनकी ही पार्टी के आजम खान ने मेरी अश्मिता पर आरोप लगाया तब आप क्यों नहीं बोलीं? उस समय जया बच्चन कहां थीं?"


जया बच्चन के समर्थन में आए बॉलीवुड सितारे

जया बच्चन का बॉलीवुड को सपोर्ट करने बॉलीवुड को कंगना द्वारा गटर कहने पर नाराजगी जताने के पक्ष में बॉलीवुड के सितारे जया बच्चन के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। हेमा मालिनी, फरहान अख्तर, निर्माता निर्देशक अनुभव सिन्हा,तापसी पन्नू, सोनम कपूर और रिचा चढ्ढा जैसे युवा कलाकार भी जया को सपोर्ट कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज