गहलोत सरकार को जगाने भाजपा ने सांगानेर में बोला हल्ला

- बिजली के बढ़े हुए दामों को लेकर सांगानेर कुन्दन नगर बिजली घर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल अभियान'


- एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क की वृद्धि वापस लेने की मांग



जस्ट टुडे

जयपुर। बिजली बिलों में अतिरिक्त वृद्धि के खिलाफ भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत सोमवार को सांगानेर में कुन्दन नगर स्थित बिजली घर में विधायक अशोक लाहोटी का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया।


इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम ग्रेटर के प्रभारी रघुनाथ नरेडी और भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांगानेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुन्दन नगर स्थित बिजली घर में एक्सईएन मनोज गंगावत को ज्ञापन दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिलोक चौधरी, नवरत्न देवी छीपा, संजय मनोहर शर्मा, दामोदर नोगिया, अनिल पारीक, भगवान सिंह जादौन, रिंकू उमरवाल, अशोक सालोदिया, संजय शर्मा अधिवक्ता, ओमप्रकाश कुमावत, लोकेश सिंह, राकेश कुमावत, बाबूलाल टोडावत, महेन्द्र कुमावत, पूनम कुमावत, नुसरत परवीन, रामसिंह गुर्जर, मंगल चौहान और रेखा मीणा सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


काला मास्क बांध जताया विरोध



भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांगानेर ओमप्रकाश शर्मा
ने एक्सईएन मनोज गंगावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें राज्य सरकार से मांग की गई कि फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क के नाम पर ली गई वृद्धि को वापस लिया जाए। किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं। एक्सईएन गंगावत ने इस ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। इससे पहले सभी ने सांगा सेतु पुलिया पर विरोध-प्रदर्शन भी किया। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज