70 साल के हुए पीएम मोदी...सांगानेर मण्डल ने लगाए 70 पौधे

- सांगानेर भाजपा मण्डल की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन  'सेवा दिवस' के रूप में मनाया गया



जस्ट टुडे

जयपुर। भाजपा कार्यकताओं ने देशभर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वां जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। कहीं पर गरीबों को खाना खिलाया गया तो कहीं पर पौधरोपण किया गया। कोरोना के चलते कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। सोशल मीडिया पर भी देशवासी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इधर, जयपुर के सांगानेर में भी भाजपा मण्डल कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना की पूर्ण हिदायतों का पालन किया। 


सेवा दिवस कार्यक्रम की इन्हें मिली जिम्मेदारी



सांगानेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा
ने बताया कि इस 'सेवा दिवस' कार्यक्रम के सेवा प्रमुख वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता महेन्द्र कुमावत और सह-सेवा प्रमुख कैलाश सैनी को बनाया गया। इनकी अगुवाई में सभी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूरे किए गए। 


मास्क दिए...पौधे लगाए और फिर बांटे फल



उन्होंने बताया कि गुुरुवार को प्रात: 8 बजे सांगानेर मुख्य बाजार तिराहे पर 2000 मास्क वितरित किए गए। इसके बाद शिकारपुरा रोड पर खटीकों की ढाल स्थित रामबेरी में 70 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उपस्थित लोगों में से कई ने इनकी सार-संभाल का भी जिम्मा लिया।


पौधरोपण के बाद सांगानेर में दादाबाड़ी स्थित कच्ची बस्ती में 70 किलो फल वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांगानेर मण्डल के सभी भाजपा पार्षद, सभी वार्ड अध्यक्ष और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज