सेवा संघ वैष्णव समाज बन्धुवों ने लगाए परिण्डे व पक्षी आवास

- वैष्णव समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का तीन दिवसीय श्रद्धांजलि का प्रथम चरण


जस्ट टुडे
जयपुर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ मुम्बई इकाई राजस्थान के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने शनिवार को पक्षियों के लिए परिंडे व आवास लगा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव को श्रद्धांजलि दी। प्रदेशाध्यक्ष महेश वैष्णव ने बताया कि तीन दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के प्रथम दिन पूरे भारत वर्ष में पक्षियों के लिए परिंडे आवास लगाए जाएगे।जिससे पक्षियों के दाना पानी की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो ।



इसी श्रृंखला में  जयपुर शहर के पदाधिकारियों द्वारा पक्षी आवास व परिण्डे लगाने की शुरुआत सीकर रोड स्थित सियारामदास जी की बगीची में हुई। प्रदेश महामंत्री चम्पालाल रामावत ने बताया कि सालासर प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री शंकरलाल शर्मा ने रास्ते में परिण्डे लगाए। इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष महेश वैष्णव , जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक चम्पालाल रामावत , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वैष्णव गुन्सी , पूर्व  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला संगीता रामावत एवम् जिला सचिव प्रेम प्रकाश स्वामी व समाज बन्धु उपस्थित हुए ।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज