सांगानेर में कोरोना से गर्भवती महिला की मौत

- व्यासों का मोहल्ला की थी महिला, रविवार को आरयूएचएस में तोड़ा दम


- दो बुजुर्गों की भी हो चुकी है कोरोना से मौत, अब तक तीन मौत 

जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में फिर से रोजाना कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इस बीच, सांगानेर से एक दुखद खबर आई है। सांगानेर में व्यासों का मोहल्ला निवासी एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। यह पिछले 10 दिनों से बीमार थी और यह कोरोना पॉजिटिव थी। कई दिनों से यह महिला प्रताप नगर के आरयूएचएस में भर्ती थी। रविवार को महिला की मौत हो गई। इससे पहले सांगानेर में दो व्यक्तियों की भी मौत कोरोना से हो चुकी है। 


छह माह की थी गर्भवती



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि व्यासों का मोहल्ला निवासी गर्भवती महिला पिछले 10 दिनों से बीमार थी। छह माह की इस गर्भवती महिला को परिजन महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत इसका टेस्ट किया गया। वहां जांच रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महात्मा गांधी से महिला को जनाना रेफर कर दिया गया, उसके बाद वहां से महिला को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में रेफर कर दिया गया। कई दिनों से महिला आरयूएचएस में भर्ती थी। रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले कागजी मोहल्ले और नेवटा में भी कोरोना से एक-एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज