सांगानेर में 8 और प्रताप नगर में 4 पॉजिटिव

- सांगानेर में रोजाना मिल रहे संक्रमित, 75 दिनों में मिले 208 संक्रमित


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में रविवार रात को 12 जने और कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से सांगानेर के 8  और प्रताप नगर के 4 हैं। सांगानेर में व्यासों का मोहल्ला स्थित चम्पाराम जी की बगीची में भी एक महिला पॉजिटिव मिली है। हालांकि, रविवार सुबह उस महिला की मौत हो चुकी है।  इससे पहले टिक्की टिक्की वालों के मोहल्ले और कागजी मोहल्ले में भी एक-एक पॉजिटिव मिल चुका है। सांगानेर क्षेत्र में 19 दिनों के दौरान 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 75 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 208 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


सांगानेर में यहां मिले संक्रमित



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक
सांगानेर में व्यासों का मोहल्ला स्थित चम्पाराम जी की बगीची में एक महिला पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा सांगानेर में सियाराम नगर, गोवर्धन नगर, गोवर्धन नगर स्थित सुनीता कॉलोनी, हवाई अड्डे के पास स्थित श्रीपुरी में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर में सभा गीता वाटिका में तीन जने पॉजिटिव आए हैं। 


प्रताप नगर में इतने पॉजिटिव


इसके अलावा प्रताप नगर के सेक्टर 3 में एक व्यक्ति, सेक्टर 8 में एक व्यक्ति, प्रताप नगर स्थित राधा विहार में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। प्रताप नगर में ही एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, जिसका पता कंफर्म नहीं हो पाया। 


 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज