राखी का त्योहार मनाना, कोरोना है ये भूल ना जाना

- शनिवार को एक दिन में आए रिकार्ड 1160 मरीज


- राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 43,243 पहुंच चुकी


जस्ट टुडे
जयपुर। प्रदेश में कोरोना दिनोंदिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शनिवार को एक दिन में ही रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए । यदि संख्या की बात करें तो 1160 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 43,243 पहुंच चुकी है ऐसे में त्योहारों के मौसम में आमजन को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है कि वह बिना किसी लापरवाही के सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। 


अलवर में फिर मरीजों की रिकॉर्ड संख्या



चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अलवर में 207 मरीज पॉजिटिव मिले।  इसके साथ ही बाड़मेर में 59 , भरतपुर में 64, भीलवाड़ा में 47 , धौलपुर में 60, जयपुर में 129 , जालौर में 47 , जोधपुर में 163 और कोटा में 127 मरीज पॉजिटिव मिले। राजस्थान प्रदेश में आज 14 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। 


जयपुर में मिले 129 मरीज


जयपुर में शनिवार को झोटवाड़ा इलाके में सबसे ज्यादा 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा वैशाली नगर और अजमेर रोड पर 10 -10, मानसरोवर में 8, सी-स्कीम में 6, मालवीय नगर , कोटपूतली में 5-5, सांगानेर, ब्रह्मपुरी , रामगंज और गंगापोल में 4-4 ,विराटनगर, किशनपोल, बनीपार्क, विद्याधर नगर, आमेर रोड में 3-3, एसएमएस,  सांगानेरी गेट, राजापार्क, जोहरी बाजार ,आदर्श नगर ,शास्त्री नगर, महेश नगर, सोडाला में 2-2 और फागी दुर्गापुरा, रिद्धि सिद्धि चौराहा ,टोंक रोड ,फुलेरा ,बस्सी, चाकसू ,जगतपुरा ,ईदगाह, जामडोली, गलता गेट, जवाहर नगर, रामगढ़ मोड़ ,शाहपुरा रामगढ़ मोड, जमवारामगढ़, घाटगेट, मुरलीपुरा, गोपालपुरा, झालाना ,टोंक फाटक और सीकर रोड इलाके में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही 2 प्रवासी राजस्थानी और दो अन्य लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज