ध्वजारोहण के बाद पौधरोपण...समाज को समर्पित 'समर्पण' संस्था
- राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विशेषज्ञ करेंगे विश्लेषण, कुम्भा मार्ग पर होगा कार्यक्रम
जस्ट टुडे
जयपुर। मानवता और परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे संस्था कार्यालय, 192/38, सेक्टर-19, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर पर होगा।
इनके आतिथ्य में सम्पन्न होगा कार्यक्रम
मुख्य अतिथि राजस्थान सहकारिता सेवा के सेवानिवृत्त संयुक्त रजिस्ट्रार (उपभोक्ता) सुरेन्द्र कुमार जलुथरिया करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आई.ए.एस. जनाब सफी मोहम्मद कुरैशी करेंगे।
मंच संचालन का जिम्मा बुहाडिय़ा को
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि बी.एल.बैरवा (सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी), एम.एल.गुप्ता (मुख्य प्रबन्धक, राज. मरूधरा ग्रामीण बैंक) व अन्य संस्था के वरिष्ठ गणमान्य पदाधिकारी होंगे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं के लिए विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली (हृद्गश्च)2020 एक विश्लेषण' होगा। मंच संचालन आर. के. बुहाडिय़ा (बिजनेसमैन) करेंगे।
पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड
ध्वजारोहण के बाद संस्था कार्यालय के सामने प्रताप नगर सेक्टर-192 के पार्क नम्बर 2 में संस्था सदस्य पौधरोपण करेंगे। सभी लगाए गए पौधों पर संस्था की तरफ से ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे।