...तो सांगानेर बाजार हो जाएगा 'बेजार'
- सांगानेर बाजार में नहीं स्थाई पार्किंग, यातायात पुलिस उठा रही वाहनों को - वाहन उठने के डर से सांगानेर बाजार आने से कतरा रहे ग्राहक, व्यापार पर असर - यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस और निगम प्रशासन के साथ व्यापारी करें प्रयास तो स्थाई पार्किंग की पूरी हो सकती है आस जस्ट टुडे जयपुर। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने सभी व्यापार बेपटरी कर दिए। कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। थड़ी-ठेले और छोटे व्यवसायी भी दो जून की रोटी को मोहताज हो गए। यानी कोरोना महामारी ने देश में बेरोजगारी के आंकड़ों में तेजी से इजाफा कर दिया। कुछ ऐसा ही हाल जयपुर के हृदयस्थल सांगानेर में भी रहा। लॉकडाउन में बाजार बंद होने से व्यापार ठप हो गया। लॉकडाउन में ढील के बाद व्यापारियों को धीरे-धीरे व्यापार पटरी पर आने की आस जगी। लेकिन, शायद यातायात पुलिस को व्यापारियों की यह खुशी मंजूर ना हुई। शहर का यातायात पटरी पर लाने वाले लोग सांगानेर के व्यापार को बेपटरी करने पर तुले हुए हैं। यातायात पुलिस सांगानेर मुख्य बाजार से पिछले दो-तीन दिनों से वाहनों को उठाकर ले जा रही है। इसके चलते ग्राहक सांगानेर बाजार में आने से ही डर