...ताकि 'नाली' में नहीं, 'नाड़ी' में बहे खून

- सांगानेर कपड़ा रंगाई-छपाई एसोसिएशन की ओर से सांसद बोहरा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर किया गया आयोजित

- रक्तदान में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा, 170 यूनिट रक्त संग्रहित


जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर कपड़ा रंगाई छपाई एसोसिएशन की ओर से जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन पर बुधवार को कोहिनूर सिनेमा के बैंक्वेट हॉल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांगानेर एनवीरो प्रोजेक्ट डवलपमेंट के डायरेक्टर राजेन्द्र जिंदगर, प्रवीण शाह, महेश झालानी, घनश्याम कूलवाल, बटुक भाई पटेल, संजय शर्मा, संदीप सप्रा सहित एसोसिएशन कार्यकारिणी के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। इस अवसर पर 170 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। 


जिंदगर ने रक्तदाताओं का किया सम्मान



वातानुकूलित हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र  जिंदगर ने सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र और एक-एक डबल बैडशीट विद् पिलो कवर भी भेंट की। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे। 


सांसद ने किया जयपुराइट्स से आह्वान 


इस मौके पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि कोरोना महामारी मानवता पर अभिशाप बनकर प्रकट हुई है। सम्पूर्ण जीव-जगत इस महामारी से त्रस्त है। इस दौरान रक्तदान से ही किसी को जीवनदान मिल सकता है। बोहरा ने जयपुरवासियों से आह्वान किया कि रक्तदान को अभियान बनाए और जीवन बचाने में सहयोग करें। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज