सांगानेर में फिर 6 और पॉजिटिव, 163 हुआ आंकड़ा
- सांगानेर के राजनगर, गोकुल वाटिका, सिरानी कालवारोया और प्रताप नगर के सेक्टर 6, सेक्टर 11 और सेक्टर 26 में मिले एक-एक कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में शनिवार रात को 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार रात को भी 6 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शनिवार को मिले 6 पॉजिटिव में से तीन प्रताप नगर के हैं, शेष तीन सांगानेर के हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, शेष सभी पुरुष हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 12 दिनों के दौरान 75 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 68 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 163 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
राजनगर में मिला पॉजिटिव
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं सांगानेर स्थित गोकुल वाटिका में भी 42 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं एक 51 वर्षीय पॉजिटिव व्यक्ति सांगानेर के सिरानी कालवारोया क्षेत्र का है।
नाबालिग भी निकला संक्रमित
वहीं प्रताप नगर के सेक्टर 26 मेंं एक 14 वर्षीय मासूम कोरोना की चपेट में आ गया है। वहीं प्रताप नगर के सेक्टर 6 और सेक्टर 11 में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार रात को प्रताप नगर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।