सांगानेर में फिर 5 और पॉजिटिव
- तीन सांगानेर और दो पॉजिटिव हैं प्रताप नगर के
- तीन पुरुष, एक महिला और एक नाबालिग मिला कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में बुधवार रात को फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सांगानेर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 5 पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को मिले 5 कोरोना पॉजिटिव में तीन पुरुष हैं, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। इनमें से तीन की उम्र तो 50 साल से भी ज्यादा है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 9 दिनों के दौरान 54 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 65 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 142 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
यहां के हैं पॉजिटिव
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक सांगानेर क्षेत्र में पांच पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो पॉजिटिव प्रताप नगर के हैं, इनमें से एक सेक्टर 26 और दूसरा सेक्टर 18 सेक्टर वहीं शेष तीन क्रमश: कल्याण नगर, दादूदयाल नगर और एक मरीज के पते की तस्दीक नहीं हो पाई है। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।