सांगानेर में एक महिला पॉजिटिव

- मुहाना रोड स्थित झूलेलाल नगर की है महिला, महात्मा गांधी अस्पताल में  आइसोलेट


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में सोमवार को एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला से पहले इनका पति भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। महिला मुहाना रोड स्थित झूलेलाल नगर की है। पिछले 55 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 90 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


पहले आ चुका है पति पॉजिटिव



सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा
ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले सांगानेर में मुहाना मंडी रोड स्थित झूलेलाल नगर में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति को हृदय सम्बंधी समस्या थी, ऐसे में यह जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी अस्पताल गया। वहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उसके 10 परिजनों की जांच की गई, जिसकी आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी पॉजिटिव आई है। उन्हें प्रताप नगर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। 


सब्जी मंडी से 29 सैम्पल, सभी निगेटिव


डॉ. शर्मा ने बताया कि सांगानेर सब्जी मण्डी में भी शनिवार को करीब 29 फल-सब्जी विक्रेताओं के सैम्पलिंग लिए गए थे। उन सभी की जांच रिपोर्ट में आ गई है। 29 जनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी खतरा बरकरार


सब्जी मण्डी में करीब 125 फल-सब्जी विक्रेता हैं। इनमें से कितनों ने जांच कराई है और कितनों ने नहीं? यह अभी तक किसी को मालूम नहीं है। हालांकि, सांगानेर सीएचसी की ओर से अभी तक 29 सैम्पल ही लिए गए, जिनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया। लेकिन, 125 में से सिर्फ 29 ने ही जांच कराई, ऐसे में सब्जी मण्डी अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। जानकारों का कहना है कि प्रशासन यह तय करे कि जिसने कोविड-19 की जांच कराई है, वही दुकान पर बैठे। क्योंकि, अक्सर ऐसा होता है कि जो दुकान पर बैठता है वह अलग होता है और जिसने जांच कराई वह व्यक्ति अलग। ऐसे में निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद भी कोरोना महामारी फैलने का अंदेशा रहता है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज