सांगानेर में दो और पॉजिटिव
- कुशल नगर और रामपुरा रोड पर एक महिला और एक पुरुष मिले कोरोना संक्रमित
- सांगानेर में रोजाना औसतन दो से ज्यादा मिल रहे कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर में सोमवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक महिला और एक पुरुष है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के दौरान 42 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 63 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 130 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। यानी सांगानेर में रोजाना 2 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
एसडीसी में काम करती थी महिला
सांगानेर सीएचसी में सर्जन डॉ. राम राय शर्मा ने बताया कि सोमवार को सांगानेर में एसडीसी यूरो एक्जोटिका में काम करने वाली एक महिला पॉजिटिव आई है। यह महिला कुशल नगर में रहती है। उन्होंने बताया कि एसडीसी में दो पॉजिटिव मिलने के बाद वहां पर करीब 150 सैम्पलिंग ली गई, जिसमें यह महिला पॉजिटिव मिली है। यह महिला उन्हीं लोगों के यहां काम करती थी, जो पहले पॉजिटिव आए हैं।
कोहिनूर रेजीडेंसी में मिला एक पॉजिटिव
वहीं सांगानेर में रामपुरा रोड स्थित कोहिनूर रेजीडेंसी में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इसे जुकाम-बुखार था, इसने महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड-19 जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिला है। इसे प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है।