प्रताप नगर में एक और पॉजिटिव

- सेक्टर 11 का है नया संक्रमित व्यक्ति, 33 वर्ष है उम्र


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में सोमवार रात को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। सोमवार को मिला एक संक्रमित प्रताप नगर का है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 33 वर्ष है। सांगानेर क्षेत्र में पिछले 14 दिनों के दौरान 77 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं पिछले 70 दिनों की बात करें तो सांगानेर क्षेत्र में 165 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। 


कुम्भा मार्ग पर मिला संक्रमित



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रताप नगर स्थित कुम्भा मार्ग सेक्टर 11 में एक 33 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। लक्षण होने पर इसने एक प्राइवेट जांच लैब पर कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे आइसोलेट कर दिया गया है। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज