प्रताप नगर में 80 यूनिट हुआ रक्तदान
जयपुर सांसद बोहरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
जस्ट टुडे
जयपुर। प्रतापनगर स्थित सेक्टर-8 में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में व्यापार मण्डल की ओर से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में व्यापार मण्डल के साथ ही आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। शिविर में करीब 80 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ।
नारी संगम संस्था की फाउण्डर और राजस्थान राज्य महिला आयोग जिला महिला मंच की पूर्व सदस्य पुनीता शर्मा ने भी रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।