सांगानेर में कोरोना पॉजिटिव के 29 परिजनों के लिए सैम्पल
- नेवटा में शराबी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, शराबी की मौत...
- सोमवार को परिजनों के लिए सैम्पल
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में रविवार को पांच जने पॉजिटिव निकले थे। इनमें से नेवटा निवासी एक शराबी भी था। हालांकि, शराबी की मौत हो गई थी। सोमवार को शराबी के परिजनों की कोरोना जांच की गई।
इस बारे में सांगानेर सीएचसी प्रभारी डॉ. देश दीपक अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को नेवटा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के करीब 29 जनों की जांच की गई। इनमें से एक-दो जने इसके पड़ोसी भी थे। शेष इस व्यक्ति के परिजन ही हैं। हालांकि, अभी सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है।