सांगानेर में 9 नए पॉजिटिव, अब तक 62

सबसे तेज... जस्ट टुडे


- महात्मागांधी अस्पताल के तीन कर्मचारी निकले पॉजिटिव, दो प्रतापनगर में भी मिले संक्रमित



विज्ञापन


जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में गुरुवार सुबह फिर कोरोना विस्फोट हुआ। सांगानेर ब्लॉक में गुरुवार सुबह 9 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 सीतापुरा, 2 प्रतापनगर, 1-1 मालवीय नगर, त्रिवेणी नगर, मानसरोवर, शिवदासपुरा में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बुधवार को भी सांगानेर क्षेत्र में 5 लोग पॉजिटिव मिले थे। सांगानेर ब्लॉक में पिछले 26 दिनों की बात की जाए तो 62 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।  


यहां-यहां मिले संक्रमित


सांगानेर ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह सीतापुरा स्थित महात्मागांधी अस्पताल के तीन कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं प्रतानगर स्थित सेक्टर 28 और वीपीओ चौक में एक-एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा त्रिवेणी में गोपालपुरा बाइपास स्थित जगन्नाथपुरी फस्र्ट, मालवीय नगर, शिवदासपुरा, मानसरोवर स्थित सनशाइन प्राइम में एक-एक पॉजिटिव मिला है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करके उनकी सैम्पलिंग की जाएगी।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज