सांगानेर क्षेत्र में फिर चार पॉजिटिव, 23 दिन में लगा अर्धशतक
- टोंक रोड स्थित गोपालपुरा में तीन और वाटिका रोड पर एक मिला कोरोना संक्रमित
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। सोमवार को भी सांगानेर ब्लॉक में चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पिछले 23 दिनों में सांगानेर क्षेत्र में करीब 50 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। सोमवार को तीन कोरोना पॉजिटिव टोंक रोड और एक वाटिका रोड पर मिला। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
गुलमोहर में एक और मिला पॉजिटिव
सांगानेर ब्लॉक सीएमओ डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि सोमवार को वाटिका रोड पर गुलमोहर गार्डन में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। कुछ दिनों पहले गुलमोहर गार्डन में एक साथ कई लोग पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद वहां शनिवार को रैण्डम सैम्पलिंग की गई थी। उसकी रिपोर्ट सोमवार को आई, जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला।
एक ही परिवार के तीन जने पॉजिटिव
डॉ. धनेश्वर शर्मा ने बताया कि टोंक रोड पर गोपालपुरा स्थित आनन्द विहार में एक ही परिवार के तीन जने कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो बच्चे हैं और उनकी मां शामिल है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी।