प्रताप नगर में तीन नए पॉजिटिव, अब तक 54
- सांगानेर क्षेत्र में बुधवार सुबह चार मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति, तीन एक ही परिवार के
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर में बुधवार सुबह तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये तीनों परिजन हैं। इससे पहले इनके परिवार में एक पॉजिटिव मिल चुका है। ऐसे में 4 परिजनों के सैम्पल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आई, जिनमें से तीन जने पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को सांगानेर स्थित चौरडिय़ा पेट्रोल पम्प के पीछे श्याम विहार कॉलोनी में भी एक पॉजिटिव मिल चुका है। पिछले 25 दिनों की बात की जाए तो सांगानेर में 54 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। यानी रोजाना दो लोगों से ज्यादा सांगानेर क्षेत्र में पॉजिटिव मिल रहे हैं।
सबसे पहले मिले थे परिवार के मुखिया पॉजिटिव
टोंक रोड स्थित सचिवालय नगर पीएचसी इंचार्ज डॉ. मुकेश जोलिया ने बताया कि प्रतापनगर स्थित सेक्टर-8 में बुधवार सुबह तीन नए पॉजिटिव मिले हैं। ये तीनों परिजन हैं, इनमें मां, बेटी और बेटा शामिल हैं। इससे पहले इन बच्चों के पिता पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनके पिता दुर्गापुरा स्थित रोडवेज डिपो में कार्य करते थे। वे कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद इनके परिजनों की जांच की गई, जिनमें इनकी पत्नी, बेटा और बेटी पॉजिटिव मिले, वहीं बच्चों की दादी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉ. मुकेश ने बताया कि पत्नी और बेटा को आरयूएचएस में आइसोलेट कर दिया गया है। बच्चों के पिता पहले से ही आरयूएचएस में आइसोलेट हैं।
दादी की देखभाल के लिए बेटी को घर पर किया आइसोलेट
उन्होंने बताया कि इनकी दादी लकवे से ग्रस्त हैं, ऐसे में उनकी देखभाल के लिए घर में कोई होना जरूरी है। ऐसे में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद इनकी बेटी को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है, जिससे वे दादी का ध्यान रख सकें।