प्रदेश में कोरोना का विस्फोट, 7 दिन के लिए राज्य सील
- प्रदेश में एक ही दिन में मिले 369 पॉजिटिव, संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को बताया था कि प्रदेश में पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट 75 फीसदी है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में उसी दिन कोरोना का विस्फोट हुआ। सोमवार को प्रदेशभर में 369 पॉजिटिव मिले। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यह आंकड़ा 100 का था। आंकड़ों की इस भयानक तस्वीर को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने आगामी 7 दिनों के लिए राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं।
सीमाएं सील, हर मार्ग पर पुलिस तैनात
पुलिस प्रशासन, कानून-व्यवस्था के महानिदेशक एम.एल.लाठर ने इस सम्बंध आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप का हवाला दिया गया है। इसके मुताबिक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाने को अब नियंत्रित किया जाए। इसके लिए राज्य सीमाओं को तुरन्त प्रभाव से सील कर दिया जाए और सड़क मार्गों पर पुलिस चैक पॉइंट बनाए जाए। बिना पास के राज्य के बाहर के लोगों को प्रवेश नहीं दिया, साथ ही राज्य से बाहर जाने वालों को भी पास जरूरी होगा। सड़क मार्ग के अलावा हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन पर भी चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां भी बिना पास किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है।
इन्हें ही मिलेगा पास
सिर्फ पास वाले व्यक्तियों को ही राज्य के अंदर और बाहर जाने की अनुमति होगी। पास के लिए जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक के यहां आवेदन कर सकते हैं। पास सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों को जारी किए जाएंगे, जो किसी राज्य में इलाज कराने या फिर निकटतक व्यक्ति की मृत्यु में शामिल होने जा रहे हैं।