कुन्दन नगर के मोक्षधाम को कांग्रेस नेता बना रहे 'कुन्दन'

- नागरिक शक्ति मंच के प्रयास लाए रंग, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मोक्षधाम में स्वीकृत करवाए विकास कार्य 

- मोक्षधाम की होने लगी कायापलट, अब अंतिम सफर में नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। सांगानेर में सांगा सेतु पुलिया के पास स्थित कुन्दन नगर नाम से तो 'कुन्दन' है, लेकिन यहां पर सुविधाएं 'कुन्द' हैं। कुछ ऐसी ही सुविधाओं से अभी तक 'कुन्दन' था, यहां का मोक्षधाम। यह मोक्षधाम कुन्दन नगर, गुलाब विहार सहित आस-पास की दर्जनों कॉलोनियों के पास है, लेकिन, अभी तक गंदगी और अव्यवस्थाएं होने से लोग यहां आने से कतराते थे। लोग अपने परिजनों का अंतिम सफर सुहाना बनाने के लिए उन्हें दूर मोक्षधाम में ले जाने को विवश थे। लोगों की इस विवशता और मोक्षधाम की अव्यवस्था को समझा नागरिक विकास शक्ति मंच ने।



कुन्दन नगर स्थित मोक्षधाम अभी तक था सुविधाओं का मोहताज। 

शक्ति मंच की टीम ने सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मुलाकात की और यहां पर सुविधाएं विकसित करने की मांग की। कांग्रेस नेता ने उनकी मांगों को तुरन्त मानते हुए मोक्षधाम में विकास कार्य शुरू करवा दिए हैं। कुन्दन नगर का मोक्षधाम अब कुन्दन बनने की ओर अग्रसर हो गया है। मोक्षधाम की दुविधा से लेकर सुविधा तक की पूरी रिपोर्ट पढ़ें जस्ट टुडे में...


मोक्षधाम अभी तक था दुविधा धाम



इस मोक्षधाम का कायापलट करने वालों में इंद्र कुमार सैनी, हरीश जवानी, महेंद्र कोहली, संजय शर्मा, राजू खत्री, देवीदत्त शर्मा, आशा आलवानी, सुनील महावर, अनिल शर्मा, लालू सैनी का अहम योगदान रहा है। 

इनसान जीवन चक्र में उलझा हुआ ही रहता है। कभी पढ़ाई की टेंशन, फिर नौकरी की मशक्कत, फिर शादी से लेकर परिवार चलाने का बोझ। यानी इनसान ताउम्र जीवन चक्र में उलझा हुआ ही रहता है। ऐसे में मृत्यु को प्राप्त होने के बाद वह अंतिम सफर सुहाना चाहता है। लेकिन, जगह-जगह गंदगी, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से मोक्षधाम अभी तक दुविधा धाम बना हुआ था। मजबूरीवश ही लोग यहां पर परिजनों का अंतिम संस्कार करने आते थे। ज्यादातर लोग दूर के मोक्षधामों में जाने को मजबूर थे। यहां पर अंतिम संस्कार करने का कोई साजो-सामान भी नहीं था। टिन शेड भी क्षतिग्रस्त थे। जगह-जगह गंदगी का आलम होने से शौचालय और स्नानागार भी नाममात्र के ही थे। यानी अपने परिजन से बिछुडऩे से गमजदा लोगों को यहां आकर और भी दुख का सामना करना पड़ता था। 


भारद्वाज ने दी तुरन्त स्वीकृति



इसके बाद नागरिक शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने इस मोक्षधाम की सूरत संवारने का बीड़ा उठाया। इसके लिए एकराय होने पर सभी कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से मिले। सभी ने कांग्रेस नेता को इस बारे में बताया और सहयोग की अपेक्षा की। भारद्वाज ने जनहित के कार्य को देखते हुए तुरन्त रजामंदी दे दी।


अंतिम संस्कार वाली जगह के ऊपर नई टिनशेड लगी हुई।


नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि भारद्वाज ने अंतिम संस्कार करने वाली जगह के ऊपर टूटे हुए टिनशेड की जगह नए लगवा दिए गए हैं। मोक्षधाम की चारदीवारी को करीब 5 फीट ऊंचा करवा दिया है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं रहे। बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए कच्ची जगह छुड़वाकर दीवार बनवा दी गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानागार बनवा दिए हैं। सभी में टाइल्स लगवाईं गईं हैं। यहां पर पुरानी बोरिंग खराब हो चुकी है, भारद्वाज के प्रयासों से नई बोरिंग एक दो दिन में खुदना शुरू हो जाएगा। नागरिक शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं की फौज ने मोक्षधाम में सफाई करनी 
शुरू कर दी है। मजदूरों को बुलवाकर भी सफाई कराई जाएगी। अब मोक्षधाम की सूरत संजने-संवरने लग गई है। अब इसमें एक केयर टेकर भी रखा जाएगा। साथ ही मोक्षधाम समिति का गठन किया जाएगा, जिससे इसकी देखभाल और विकास कार्य सुनिश्चित किए जा सकें। 


20 साल से उपेक्षित मोक्षधाम, अब लगे संवरने



मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज से जस्ट टुडे ने इस बारे में बात की। इस पर भारद्वाज ने बताया कि यह सब कुन्दन नगर की जनता के प्रयासों का नतीजा है। इन्होंने खुद ही श्रमदान किया है। जनसेवक होने के नाते हमारी कोशिश यही है कि सांगानेर विधानसभा का कोई भी मोक्षधाम जो दयनीय हालत में है, वह संवारा जाए। ऐसा होने से लोगों का अंतिम सफर सुहाना बन सकेगा। उन्होंने कहा कि हमने सांगानेर विधानसभा के प्रत्येक मोक्षधाम में कुछ ना कुछ विकास कार्य करवाए हैं। पिछले 20 सालों से उपेक्षित मोक्षधामों को भी हमने संवारा है। कई जगह खाली पड़ी थीं, वहां से लोग निकलने से कतराते थे। वहां हमने भव्य मोक्षधाम बनवाया है, अब वहां लोग जाते हैं, श्रमदान भी करते हैं। 


जस्ट टुडे के जरिए जनता से आह्वान


भारद्वाज ने जस्ट टुडे के जरिए सांगानेर विधानसभा की जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पास मोक्षधाम या गार्डन के लिए जमीन हो, तो वे वहां पर पूरी सुविधाएं विकसित करवा देंगे। 


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज