बिन कहे जरूरतमंदों का दे रहा साथ, पुष्पेन्द्र भारद्धाज का 'हाथ'
- कांग्रेस नेता ने जून में किया दो जून की रोटी का इंतजाम
- प्रताप नगर के 80 सैलनू संचालकों को बांटी राशन किट
विज्ञापन
जस्ट टुडे
जयपुर। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद को सैकड़ों हाथ उठ खड़े हुए। इन सभी के बीच कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्हें मदद चाहिए तो थी, लेकिन स्टेट्स सिम्बल के चलते अपना दर्द किसी से बयां भी नहीं कर सकते थे। स्टेट्स सिम्बल के चलते कई लोग मदद से वंचित रह गए। ऐसा ही एक तबका था, हेयर ड्रेसर संचालकों का। हालांकि, कहते हैं देर आयद दुरुस्त आयद। अब इन लोगों का खयाल रखते हुए शुक्रवार को इन्हें राहत सामग्री बांटी गई।
बिना कहे समझा दर्द
जानकारी के अनुसार सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्धाज ने इन लोगों का दर्द बिना कहे ही सुना। भारद्धाज ने अपनी ओर से करीब 80 राशन किट प्रताप नगर सेक्टर 8 में भेजी। इन किटों का वितरण भारद्धाज टीम ने सैलून संचालकों को किया। राहत पाकर सैलून संचालकों के चेहरे दमक गए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद भी लोगों ने उनसे दूरी बना रखी है। ग्राहकी नहीं होने से पिछले ढाई महीने से दो जून की रोटी के लाले पड़े हुए थे। संकोच के चलते किसी से कहकर मांग नहीं सकते थे। लेकिन, अब भारद्धाज ने हमारा दर्द समझकर हमें राहत दी है, इसके लिए उनका दिल से आभार।
यह था राशन किट में
भारद्धाज की ओर से भेजी गई प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, नमक का पैकेट, 500 ग्राम तेल, मिर्ची, हल्दी, धनिया और चाय का एक-एक पैकेट था।
वितरण में ये भी रहे मौजूद
इस दौरान कार्यालय मंत्री कैलाश मीणा, सेक्टर 8 व्यापार मण्डल अध्यक्ष, शंकर लाल शर्मा, महेन्द्र सैन राठौड़, नवल नीमावत, अनिल बसेंटिया, जसवंत मीणा, अंगद सिंह, चेतन पंवार, राजेश पीपलीवाल, अशोक सैन सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।