बगरू देहात भाजपा मंडल ने किया बूथ सम्पर्क

- पीएम मोदी की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया



विज्ञापन

जस्ट टुडे

जयपुर। मोदी सरकार की उपलब्धियों को बूथ सम्पर्क अभियान के जरिए घर-घर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे हैं। गुरुवार को बगरू देहात मण्डल पश्चिम की टीम भाजपा ने पंचायत महापुरा, जयसिंहपुरा और नृसिंहपुरा के बूथ पर सम्पर्क किया।

इस दौरान भाजपा देहात के वरिष्ठ एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराय शर्मा, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य केशव राम चौधरी कोषाध्यक्ष व जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि कैलाश चन्द कुल्या, महापुरा शक्ति प्रमुख संयोजक चेतन स्वरूप गोस्वामी, प्रकाश चन्द दादरवाल, नन्दलाल गुर्जर, युवा मोर्चा महामंत्री कमल खरबास, जयसिंहपुरा सरपंच नीलम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा, बूथ अध्यक्ष जगदीश परसवाल व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पत्र बांटे व मोदी की एक वर्ष की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सम्पर्क कर पत्रक दिए ।


Popular posts from this blog

सांगानेर में उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था नहीं उचित

विविधता में एकता... भारत की विशेषता - बेरवाल

सांगानेर से फिर एक बार पुष्पेन्द्र भारद्वाज